रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने 1,10,000 पदों पर भर्ती को लेकर किया ये बड़ा खुलासा
नई दिल्ली। रेलवे के एक लाख दस हजार पदों पर भर्ती के लिए होने जा रही ऑनलाइन परीक्षा ने चार लाख पेड़ों को कटने से बचा लिया है। विश्व की इस सबसे बड़ी पेपरलेस परीक्षा के लिए 1.90 करोड़ से अधिक आवेदन आए हैं। रेलवे 90 हजार पदों पर भर्ती निकाल चुकी है। 20 हजार भर्तियां आरपीएफ में निकलने वाली है। उसकी भर्ती भी ऑनलाइन परीक्षा के जरिए होगी।
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगस्त 2015 से अब तक चार ऑनलाइन परीक्षाएं हो चुकी हैं। पिछले माह एक लाख दस हजार पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है। आप को बतादे की रेलवे जल्द ही लगभग 30 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित कराने जा रहा है।
यदि सभी परीक्षाएं परंपरागत तरीके से कराई जाती तो ए-4 साइज के 310 करोड़ पेज की जरूरत पड़ती। इसके लिए लगभग चार लाख पेड़ काटने पड़ते। लेकिन ऑनलाइन परीक्षा होने से पेड़ काटने की जरूरत नहीं पड़ी।
Comments
Post a Comment