वर्ल्डकप 2019 भारत का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका से, पढ़ें पूरा शेड्यूल india.com Apr 27, 2018 11:13 AM
कमाल करते हैं पांडे जी ! 'कछुआ' चाल से हैदराबाद को जीत भी दिला दी और रिकॉर्ड भी बना दिया
नई दिल्ली: आईसीसी ने वर्ल्डकप 2019 का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस बार वर्ल्डकप का आयोजन इंग्लैंड और वेल्स में किया जायेगा, जो कि 30 मई से 14 जुलाई तक खेला जायेगा. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच लंदन के ओवल में 30 मई को खेला जायेगा. वहीं भारत का पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा. यह मैच साउथेम्प्टन में खेला जायेगा. क्रिकेट फैन्स को भारत और पाकिस्तान के मैच का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान 16 जून को आमने – सामने होंगे.
राशिद खान की खतरनाक गेंदबाजी से चौंके अश्विन, हार के बाद समझ आयी भूल
वर्ल्डकप 2019 में कुल 48 मुकाबले खेले जायेंगे, जो कि 45 दिन तक चलेंगे. इसमें वर्ल्ड क्रिकेट की टॉप 10 टीमें भाग लेंगी और सबसे खास बात यह है कि यह इसे दिन और रात दोनों समय में खेला जायेगा. इस टूर्नामेंट के लिए इंग्लैंड और वेल्स के 11 मैदानों को चुना गया है. गौरतलब है कि इस वर्ल्डकप का पहला सेमीफाइनल मैच 9 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जायेगा. वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच 11 जुलाई को बर्मिंघम में आयोजित होगा. इसके बाद फाइनल मैच में 14 जुलाई को लंदन के लॉर्ड्स मैदान में खेला जायेगा.
वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम के सभी मुकाबले –
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, साउथेम्प्टन – 5 जून
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल – 9 जून
भारत बनाम न्यूजीलैंड, ट्रेंट ब्रिज – 13 जून
भारत बनाम पाकिस्तान, ओल्ड ट्रैफोर्ड – 16 जून
भारत बनाम अफगानिस्तान, साउथेम्प्टन – 22 जून
भारत बनाम वेस्टइंडीज, ओल्ड ट्रैफोर्ड – 27 जून
भारत बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन – 30 जून
भारत बनाम बांग्लादेश, एजबेस्टन – 2 जुलाई
भारत बनाम श्रीलंका, लीड्स – 6 जुलाई
अगर पाकिस्तानी कोच की बात मानी गई तो मैदान में वापसी करेंगे स्मिथ-वॉर्नर
इस टूर्नामेंट के लिए इंग्लैंड और वेल्स के 11 मैदानों को चुना गया है. जो कुछ इस तरह हैं…
हेडिंग्ले, लीड्स
लॉर्ड्स, लंदन
ओल्ड ट्रैफोर्ड, मैनचेस्टर
ओवल, लंदन
ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम
काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल
रिवरसाइड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट
कार्डिफ वेल्स स्टेडियम, कार्डिफ
काउंटी ग्राउंड, टाउंटन
एजबेस्टन, बर्मिंघम
हैम्पशायर बाउल, साउथेम्प्टन
बता दें कि वर्ल्डकप में कुल 10 टीमें खेलेंगी. ये सभी टीमें सेमीफाइनल और फाइनल के अलावा कुल 9 मैच खेलेंगी.
Comments
Post a Comment